Important Notice

1.) छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे आपके विवरण को अंतिम रूप दें क्योंकि भुगतान प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक बार भुगतान हो जाने के बाद कुछ भी बदला नहीं जा सकता है और किसी भी गलत भुगतान के मामले में सभी जिम्मेदारियां लाभार्थियों की होंगी। जांच के लिए लिंक: https://medhasoft.bihar.gov.in/किसी भी समस्या के मामले में हमें mkuysnatakhelp[at]gmail[dot]com पर मेल करें mkuysnatakhelp[at]gmail[dot]com

2.) जिन छात्रों ने पहले ही पोर्टल में आवेदन (लंबित या अस्वीकृत) कर दिया है, उन्हें अंतिम तिथि के बावजूद आवेदन पूरा करने की अनुमति दी जाएगी।

3.) छात्रों को भुगतान प्रक्रिया के लिए जल्द ही अपने आवेदन को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया जाता है। लॉगिन और अंतिम रूप देने के लिए यहां क्लिक करें - https://medhasoft.bihar.gov.in/

4.) सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा|
5.) जिन छात्राओं का भुगतान असफल हुआ है, वो सभी अपना आधार जल्द से जल्द बैंक अकाउंट से सीड कराये, ताकि दुबारा से भुगतान की प्रक्रिया की जाए।
6.) जिन छात्राओं का रिजल्ट 31-12-2024 तक प्रकाशित हुआ है और उनका पोर्टल पे रिजल्ट अपलोड है उनके लिए पोर्टल में आवेदन शुरू हो गया है|