प्रोत्साहन/मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना -2023 की राशि प्राप्त करने हेतु ई- कल्याण पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करें। विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। www.medhasoft.bihar.gov.in
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि दिनांक 31.12.2024 तक निर्धारित की गई है। दिनांक 15.09.2025 के बाद ऑनलाइन पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा तथा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद पंजीकरण करने के लिए कोई दावा मान्य नहीं होगा।
                                     
                सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
                  
                    
                
      बैंक खता को आधार से सीड कराने  के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार  करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा 
            
                 
                       Due to excess load on server, you may miss to finalise on last day so, do not wait for Last Date of Application.